91-8894689279 info@mysirmaur.com

शमशेर विला राउंड

नाहन के सैरगाह स्थलों में सबसे प्रमुख और प्रथम स्थान पर है शमशेर विला राऊंड। आज भी शहर के लोग सुबह की सैर के लिए इस राऊंड का इस्तेमाल करते हैं। यह स्थल आज भी सघन जंगलांे से घिरा हुआ है और सुबह की ताजा और ठंडी हवा यहां सैर के लिए आने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए मुफीद मानी जाती है।

यह रांऊड कालिस्थान मंदिर के समीप से शुरू होकर वन विभाग के कार्यालय होते हुए आगे लोक निर्माण विभाग के कार्यालय से गुजरते हुए जिला कोर्ट के नीचे से होकर, शमशेर प्रकाश छात्रावास, एसएफडी हाॅल, जिला परिषद कार्यालय से होते हुए फिर वापिस कालिस्थान चैक के समीप आकर समाहित हो जाता है।

 

(नोटः उपलब्ध जानकारी के अनुसार हमने इस आर्टिकल को तथ्यपरक बनाने का प्रयास किया है। यदि आपको इसमें किसी तथ्य] नाम] स्थल आदि के बारे में कोई सुधार वांछित लगता है तो info@mysirmaur.com पर अपना सुझाव भेंजे हम यथासंभव इसमें सुधार करेंगे)

कृपया रेटिंग दें :