91-8894689279 info@mysirmaur.com

हास्पिटल रांउड

रियासत काल से ही हास्पिटल रांऊड भी काफी लोकप्रिय सैरगाह रहा है। आप गुन्नुघाट चैक से शुरू होकर अस्पताल के नीचे से गुजरते हुए, गुग्गा माड़ी, सीएमओ आफिस, म्यूनिसिपल कार्यालय, पक्का तालाब के समीप से होते हुए वापिस गुन्नुघाट चैक पहुंच सकते हैं। यद्यपि वर्तमान में इस राऊंड के आसपास रिहायशी मकान बनने, जनसंख्या वृद्धि तथा टेªेफिक बढ़ने के कारण इस सैरगारह स्थल का अब वैसा महत्व नहीं रहा जैसा रियसतकाल अथवा काफी पहले रहा था। किन्तु फिर भी सुबह की सैर के लिए यह राउंड काफी लाभप्रद है।   

कृपया रेटिंग दें :