91-8894689279 info@mysirmaur.com

आर्मी कैंट राउंड

नाहन का तीसरा और प्रमुख राऊंड आर्मी कैंट क्षेत्र का राउंड है। आप यदि कच्चा जोहड़ बस स्टेंड से अपनी यात्रा आरम्भ करें तो यह तेल्ली मोहल्ला, रामकुंडी के ऊपरी क्षेत्र से होकर, आर्मी मैदान से होते हुए जेसीओ मैस से होकर, पीछे चीड़ांवाली के उपर से गुजरते हुए शीतला माता मंदिर होकर फिर मुख्य मार्ग बस स्टेंड के द्वार पर पहुंच जाएंगे।

सैनिक क्षेत्र होने के कारण वर्तमान मे यद्यपि आप बिना परमिशन इस पूरे रांउड का आनंद नहीं उठा पाएंगे। लेकिन पूर्व में आम लोगों के लिए भी यह राउंड सुलभ था। आजादी से पूर्व यह राउंड काफी लोकप्रिय हुआ करता था। सैनिक अधिकारियों, सैनिक परिवारों तथा बाहर से आने वाले सैनिक मेहमानों के लिए यह रांउड सुरक्षित और खूबसूरत था।   

दरअसल नाहन की भौगोलिक स्थिति नाहन को अन्य पुराने और समकक्ष शहरों से अलग खड़ा करती है। संभवत इसी विशेषता के कारण सिरमौर रियासत का नामकर करण भी हुआ था। समय बदलने के साथ ही लोगों की आदतों और दिनचर्या में भी बदलाव आया है। अब लोग सुबह की सैर का सारा समय टीवी देखने और अखबारों को बांचने में लगा देते है। थोड़ा बहुत समय मिलता भी है वह नल से जल भरते-भरते गुजर जाता है।

रियासतकाल में नाहन के ये तीनों रांउड अत्यंत मशहूर थे। जब भी सिरमौर में शाही मेहमान आते थे उन्हें इन तीन राऊंडों की सैर अश्वों से करवाई जाती थी। सिरमौर रियासत में आने वाले अन्य साधारण मेहमानों के लिए भी यह राऊंड हमेशा ही आकार्षण का केन्द्र रहे हैं। इसी लिए जब-जब नाहन के धरोहर स्थलों की बात आती है तो इनमें इन तीन ऐतिहासिक राऊंडों का जिक्र भी हो आता है।

 

(नोटः उपलब्ध जानकारी के अनुसार हमने इस आर्टिकल को तथ्यपरक बनाने का प्रयास किया है। यदि आपको इसमें किसी तथ्य, नाम, स्थल आदि के बारे में कोई सुधार वांछित लगता है तो info@mysirmaur.com पर अपना सुझाव भेंजे हम यथासंभव इसमें सुधार करेंगे)

कृपया रेटिंग दें :