एक दिवसीय भाई दूज मेले के अवसर पर आसरा
सिरमौर जिला की सीमा से लगते पीरन गांव मंे एक दिवसीय भाई दूज मेले के अवसर पर आसरा संस्था के कलाकारों ने संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतर सिंह ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत पीरन मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसी सदस्या बार्ड पीरन कोटी श्रीमति अमिता ठाकुर ने की। प्रधान ग्राम पंचायत अतर सिह ठाकुर ने अपने सम्बोधन में आसरा संस्था के लोक कलाकारों का पंचायत व गॉव की ओर से कलाकारों को बधाई देते कहा कि आसरा संस्था निष्पादन कलाओं के प्रशिक्षण तथा प्रदर्शन के क्षेत्र में तथा लोक कलाओं को संवरने में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है इसके लिए जहॉ लोक कलाकार बधाई के पात्र है वहीं सरैक व हाब्बी के प्रयास भी सराहनीय है। उन्हाने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के गुरू शिष्य परंम्परा कार्यक्रम के अन्तर्गत आसरा के तत्वावधान मेें लोक लेखक, विद्वान साहित्यकार विद्यानन्द सरैक व जोगेन्द्र हाब्बी के निर्देशन में विभिन्न स्वॉगों में नया आकर्षण देने का युद्वगति पर कार्य किया जा रहा है। आसरा के लोक कलाकारों को निष्पादन कलाओं का प्रशिक्षण दे रहे जोगेन्द्र हाब्बी ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से प्राप्त परियोजना गुरू शिष्य परंपरा के अन्तर्गत करियाला के स्वॉगों में साहब का स्वॉग इस वर्ष की नवीनतम बेहतरीन प्रस्तुति है। जिसे नयापन ओर आकर्षण देने के लिए तथा गीत ओर नृत्य शैली को संवारने के लिए सरैक के निर्देशन में कलाकारों की सक्रीय भूमिका के परिणाम स्वरूप कामयाबी हासिल की गई हैं। इस अवसर पर उप प्रधान ग्राम पंचायत पीरन बाबू राम पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत तथा दयाराम वर्मा दौलत राम मेहता हरिनन्द देवां, सहीराम जीतराम परमाराम लाायक राम नरायण सिह मोहन वर्मा रमेश ठाकुर रामगोपाल प्रकाश प्रेमदास खजान सिंह चुन्नीलाल ठाकुर हंसराज वर्मा मनोहर सिह ठाकुर प्रीतम सिंह ठाकुर बाला राम ठाकुर आदि प्रबुद्व दर्शकों ने भी इस प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रषंसा की। ग्राम पीरन, मधार, देवठी, नारिगा, नालटा, दठोग, चलोग पजाल बटोला कयील, चीखर, सतलाई, झण्डी, धाली बागड़ा, टराई, गानिया, शिल्ली, ठूण्ड तथा जालग, झालटू जधेड़ पनेली शरगॉव आदि गॉव से इस कार्यक्रम को देखने आए हजारों दर्शकों ने लगभग तीन धन्टे के सॉस्कृतिक कार्यक्रम मे निष्पादन कलाओं के इस मनमोहक प्रदर्शन का अन्नद उठाया। -