कोरोना संकट का यह बजट देश और देशवासियों के हित में-डा. बिन्दल
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने वार्षिक बजट 2021-22 पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रस्तुत यह बजट हर दृष्टि से देश और देशवासियों के लिए अत्यंत लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि इस बजट प्रस्ताव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा के नेतृत्व और मार्गर्शन की संपूर्ण झलक दिखाई देती है।
डा. बिन्दल ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत प्रथम डिजिटल केन्द्रीय बजट संपूर्ण रूप से जन हितैषी और आम आदमी में आत्म विश्वास पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से देश और दुनिया में चल रहे कोरोना महामारी से देश और देशवासियों को हुए नुकसान से बाहर निकालने में यह बजट पूरी तरह सक्षम ऐसा हमारा विश्वास है।
उन्होंने कहा कि यह बजट श्रमिक, नौकरी पेशा, किसान-बागवान, व्यापारी, उद्योग जगत सहित आम आदमी के हितों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
डा. बिन्दल ने कहा कि भारत दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहां कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन बांटा गया। केन्द्र सरकार ने कोरोना काल में आत्म निर्भर भारत का पैकेज दिया, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आत्म निर्भर भारत के लिए 27 लाख करोड़ रुपये का पैकेज जारी करने की घोषणा की गई।
उन्होंने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है जिसमें कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान भी शामिल है, जो कि अपने आप में शानदार होने के साथ ही देश के लिए गौरव की बात भी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 64,180 करोड़ के खर्च के साथ आत्म निर्भर भारत की शुरूआत करना भी अत्यंत प्रंशसीन है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि 1.10 लाख करोड़ रुपये के रेलवे बजट से देश में रेल नेटवर्क में बढौतरी होने के साथ, यात्रा और माल ढुलाई में भारी सुविधाएं हासिल होंगी।
डा. बिन्दल ने कहा कि गृहणियों की सुविधा के लिए उज्जवला योजना के तहत अभी तक 8 करोड़ गैस चूल्हें बांटे गए हैं और एक करोड़ और गृहणियों को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क चूल्हा बांटने की बजट घोषणा अत्यंत सुखद और लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2,87,000 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया जा रहा है। बिजली क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का ऐलान आम उपभोक्ता के साथ कृषि और उद्योग से जुड़े व्यवसाय के लोगों के आलवा आम आदमी के लिए हितकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की आय दो-गुना करने के लिए कार्य कर रही है। यूपीए सरकार से तीन गुना ज्यादा धन, मोदी सरकार ने किसानों के खातों में पहुंचाई है। हर सैक्टर में किसानों की मदद दी गई, दाल, गेहूं, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ी। एग्रीकल्चर के के्रडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक किया जाने का प्रावधन किया जा रहा है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ बनाने के लिए 18,000 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान की घोषणा से सार्वजनिक परिवहन को अत्यंत लाभ मिलेगा।
बजट प्रावधान के अनुरूप जल जीवन मिशन के तहत 4378 शहरी निकायों में सर्व सुलभ जल आपूर्ति के लिए पांच साल में 2,87,000 करोड रुपये के परिव्यय के साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगत प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के तहत 2.86 करोड़ परिवारों को नल कनैक्शन दिये जाने का प्रावधान किया जा रहा है। इसी प्रकार 500 अमृत शहरों में तरल कचरा प्रबंधन भी किया जाएगा।
75 साल से उपर के बुजुर्ग को आयकर रिटर्न न भरने की छूट देना भी अत्यंत प्रशंसनीय है।
-0-